Sanjay Raut On Abu Azmi: औरंगजेब को लेकर दिए गए अपने बयान से महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी विवादों में घिर गए. माफी मांगने के बावजूद अबू आजमी के बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने उनके बयान को लेकर बड़ा दावा किया है.
संजय राउत ने कहा कि अबू आजमी के बयान दिलवाया गया क्योंकि धनंजय मुंडे पर चर्चा न हो. बीजेपी ने अबू आजमी से बयान दिलवाया है. वहीं संजय राउत के ध्यान हटाने के आरोपों पर मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा कि उन्होंने तो हिंदुत्व को हटा दिया. पाटिल ने शिवसेना को कांग्रेस की बी टीम करार दिया है.
अबू आजमी ने मांगी माफीवहीं मंगलवार (4 मार्च) को समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.
एकनाथ शिंदे ने साधा निशानाउधर, सपा नेता की ओर से अपने बयान के लिए माफी मांगे जाने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "अबू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताया और उसकी तारीफ की है. यह बयान महाराष्ट्र की जनता को स्वीकार्य नहीं है. औरंगजेब ने इस धरती पर हमारे वीर छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अत्याचार किए थे. उसने हमारे मंदिरों को तोड़ा, हमारे मां-बहनों के सम्मान को नुकसान पहुंचाया और हमारे इतिहास को नकारा. अबू आजमी का यह बयान महाराष्ट्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी."
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि अबू आजमी का यह बयान महाराष्ट्र की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है और इसके लिए उन्हें सख्त सजा दी जाएगी. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निलंबित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
अबू आजमी के औरंगजेब वाली टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'जो गलत बोलेगा हम...'