Uddhav Thackeray On Abu Azmi: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमारे देवता माने जाने वाले व्यक्तित्वों के बारे में गलत बोलेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा.

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''इस पर बहुत बहस हो चुकी है. हमारा दृढ़ विश्वास है और हम चाहते हैं कि जो कोई भी हमारे द्वारा देवता माने जाने वाले व्यक्तित्वों, जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में गलत बोलेगा, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे.''

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

अबू आजमी के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह अबू आजमी को महंगा पड़ेगा और महाराष्ट्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज हमारे देवता हैं. जो अन्याय औरंगजेब ने महाराष्ट्र की धरती पर किया, मां-बहनों के साथ अत्याचार किया, मंदिरों को तोड़ दिया.'' 

संभाजी महाराज बलिदान देने के बाद भी जीत गए-शिंदे

शिंदे ने आगे कहा, ''औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज पर अत्याचार किया, आंखें निकाल ली, नाखून निकाला, सबकुछ किया फिर भी छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान देने के बाद भी जीत गए और औरंगजेब जीतने के बाद भी हार गया. वो दिल्ली तक नहीं पहुंचा. उसे यही गाड़ना पड़ा, यहीं मरना पड़ा इसलिए अबू आजमी हमारे देवताओं के बारे में स्टेटमेंट देगा तो महाराष्ट्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. हमने उनके निलंबन की मांग की है."

सपा नेता अबू आजमी ने दी सफाई

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख और पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वो कोई क्रूर शासक नहीं थे. हालांकि बाद में उन्होंन सफाई भी पेश की. अबू आजमी ने कहा, ''औरंगजेब के बारे में कई इतिहासकारों ने जो लिखा है, मैंने उन्हीं बातों को दोहराया है.''

सपा नेता ने आगे कहा, ''मैं महापुरुषों का आदर करता हूं, उनका सम्मान करता हूं. खास तौर से छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति साहू महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, इन्होंने महाराष्ट्र के लोगों और धर्म के साथ बहुत इंसाफ किया है. मैं उनके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं. ये लोग जानबूझकर इश्यू खड़ा कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें: MVA में तय हो गया विपक्ष का नेता? उद्धव ठाकरे ने स्पीकर को भेजा ये नाम