Sanjay Raut News: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. अब उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी अपनी वॉशिंग मशीन में सभी कथित 'भ्रष्टाचारियों' को डालकर उन्हें साफ कर देती है. संजय राउत ने कहा, "अजित पवार को पार्टी में लिया, एकनाथ शिंदे को लिया, अशोक चव्हाण को लिया, ऐसे बहुत से लोग हैं. अगर मेहुल चोकसी को भी लाते, तो उसे भी ले लेते. इन्होंने कितने भ्रष्टाचारियों को अपनी 'वॉशिंग मशीन' में डाल दिया है. ये बातें जनता को भी बताइए, ताकि सच्चाई सामने आए."

'हिन्दी थोपने की जरूरत नहीं'वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा पांच तक के छात्रों को हिन्दी पढ़ाई जाना अनिवार्य किया है. इसको लेकर संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "यहां हिंदी पहले से चल रही है. जबरदस्ती हिंदी थोपने की कोई ज़रूरत नहीं है. यह जनता और हम सबका दबाव था कि महाराष्ट्र में अपनी भाषा और संस्कृति के सम्मान के साथ रहा जाए."

'हिन्दू-मुसलमान करने वाले इस देश में रहने लायक नहीं'वहीं, मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने एसवाई कुरैशी को बेस्ट चुनाव आयुक्त बताया. उन्होंने कहा, "एस. वाय. कुरैशी चुनाव आयोग के सबसे बेहतरीन चुनाव आयुक्तों में से एक थे. मैंने उन्हें नज़दीक से देखा है। जब वे चुनाव आयुक्त थे, तब शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था और तब भी हमने यही कहा था कि वह एक निष्पक्ष और बेहतरीन चुनाव आयुक्त हैं."

उनके मुसलमान होने पर संजय राउत ने कहा, "अगर इसी तरह आप कहें कि कोई चीफ जस्टिस मुसलमान है या कोई चुनाव आयुक्त मुसलमान है, तो यह कौन सी भाषा है? यह कौन सी सोच है? यह सब मोदी और अमित शाह ने फैलाया है. ऐसे लोग जो देश को तोड़ना चाहते हैं, वे इस देश में रहने के लायक नहीं हैं."

राहुल गांधी पर क्या बोले संजय राउत"बाहर क्या है? ट्रम्प तो मोदी के मित्र हैं ना. तो क्या वो अमेरिका में बात नहीं करते? राहुल गांधी ने कोई मंगल ग्रह या चंद्रमा पर जाकर बात नहीं की है. उन्होंने ज़मीन पर, धरती पर ही सच बोला है. सच बोलने के लिए ज़मीन या सीमा की ज़रूरत नहीं होती.वो जहां भी जाते हैं, सच बोलते हैं. अमेरिका में ट्रम्प के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं. वहां के लोग भी तो भारत आकर बात करते हैं, हम तो स्वीकार करते हैं."