Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखे हमले किए हैं. मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि BJP के पास वहां सरकार बनाने का समय है, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की जमीन पर कदम नहीं रखा. राउत ने तंज कसते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री केवल नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे.

अमित शाह के जम्मू-कश्मीर यात्रा पर क्या बोले संजय राउत?गृह मंत्री अमित शाह की हालिया कश्मीर यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, “सरकार डरी हुई है, जनता नहीं. लेकिन फिर भी अगर गृह मंत्री कश्मीर जाते हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं. अमित शाह को पहले टेररिज्म खत्म करना चाहिए.” 

शरद पवार की तारीफ यह अच्छे मन से नहीं करते- संजय राउतमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार की तारीफ पर राउत ने कहा कि यह प्रशंसा अच्छे मन से नहीं की गई है. हालांकि, उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने तारीफ की है तो यह अच्छी बात है. शरद पवार इतने बड़े नेता हैं, जो हमेशा देश के हित में सोचते हैं." 

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा BJP पर की गई टिप्पणी पर बोलते हुए राउत ने एक बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “3000 करोड़ का घोटाला किसने किया? यह भारतीय जनता पार्टी ने किया. यह कॉन्ट्रैक्ट एक मेगा इंजीनियरिंग कंपनी को देने की तैयारी थी.” राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर BJP को उसकी ‘औकात’ दिखा दी है. उन्होंने अदालत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा में आज भी मजबूत स्तंभ बनी हुई है.