Sanjay Raut On Eknath Shinde: शिवसेना उद्धव ठाकरे के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज करते हुए उनसे पूछा है कि हिंदूवादी नेता शिंदे जो सवाल वो उद्धव ठाकरे से पूछ रहे हैं, क्या वहीं सवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से पूछने की उनमें हिम्मत है?
शिवसेना यूबीटी से राज्यसभा सांसद राउत ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "एकनाथ शिंदे कमाल की चीज हैं. खुद को हिंदूवादी कहने वाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गए, ये शिंदे का सवाल है. सवाल बहुत अच्छा है, लेकिन ये सवाल उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए! क्या बीजेपी के बॉस हिंदू नहीं हैं?"
क्या कहा था एकनाथ शिंदे ने?
दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में कुंभ स्नान न करने पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर 27 फरवरी को निशाना था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग खुद को हिंदूवादी नेता कहते हैं, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए. ऐसे लोगों की कथनी और करनी में फर्क है. देश और दुनिया के 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कुंभ स्नान किया, लेकिन कुछ हिंदूवादी नेता वहां नहीं गए.
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर कुंभ स्नान ना करने को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे अब वीर सावरकर के विरोधियों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'हवाएं भले ही बुझाने की कोशिश करें, लेकिन...', अब किस पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे?