Fire Broke out in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में एक फार्मा कंपनी में आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पालघर के वाडा में खुपरी एमआईडीसी इलाके में एक अमेरिकी फार्मा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लगी. बताया जा रहा है कि शनिवार (01 मार्च) को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस कंपनी में आग लग गई.

वाडा नगर पंचायत फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक जानकारी है कि इस आग में कंपनी का कोई कर्मचारी नहीं फंसा है.

पालघर में दिसंबर में केमिकल फैक्ट्री में लगी थी आग

इससे पहले 29 दिसंबर 2024 को पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. बोइसर के सलवाड शिवाजी नगर इलाके में यूके एरोमैटिक और केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगी थी. आग की इस घटना के बाद तुरंत ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं थी. इस फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी लगे रहे और काफी मशक्कत के बाद इसे बुझाया गया.

आग के बाद फैक्ट्री में किसी चीज के फटने की भी आई आवाज

आग इतनी भयानक लगी थी कि इसमें बड़ी बड़ी लपटें उठ रही थीं और काला धुआं निकल रहा था. फैक्ट्री के आसपास चारों तरफ काला धुआं फैल गया था. आग लगने के दौरान फैक्ट्री से किसी चीज के फटने की भी तेज आवाज सुनाई दी थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी. 

तारापुर MIDC फैक्ट्री में भी लगी थी आग

पिछले साल नवंबर महीने में तारापुर MIDC फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. जबकि पिछले साल ही 20 सितंबर को भी एक केमिकल फैक्टी में आग लगी थी. इस दौरान घटना में छह कर्मचारी जख्मी हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

बैठक में मातोश्री पहुंचे शिवसेना-यूबीटी के सभी सांसद, उद्धव गुट छोड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब