Sanjay Raut on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में आक्रोश की लहर है और अब पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के ऐलान के बाद हाल ही में भारत ने फ्रांस से राफेल फाइटर जेट की डील की है. हालांकि, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का कहना है कि बदला तो हमारी इंडियन आर्मी ले लेगी, एक्शन गृह मंत्रालय पर भी लिया जाना चाहिए.
संजय राउत ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार की जवाबदेही बताते हुए कहा, "आर्मी तो कश्मीर में है, फिर भी पहलगाम हमला हुआ. आर्मी के ऊपर छोड़कर आप जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. अगर बदला लेना है और असली श्रद्धांजलि देनी है, तो गृह मंत्रालय पर एक्शन लिया जाना चाहिए. इंटेलिजेंस क्यों फेल हुआ और आप क्या कर रहे थे? अगर सरकार किसी और की होती और हममें से कोई गृहमंत्री होता तो बीजेपी पूरे देश में हंगामा कर देती."
'आर्मी है इसलिए कश्मीर भारत में है'
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने पत्रकार वार्ता में कहा, "आर्मी को फ्री हैंड देना कोई बड़ी बात नहीं है. कल ही हमने देखा कि फ्रांस से 60 हजार करोड़ की राफेल खरीदी हुई है. पीएम मोदी को इंडियन आर्मी को फ्री हैंड देना चाहिए. आर्मी है इसलिए कश्मीर भारत में है."
'बदला तो सेना ले लेगी, आप गृहमंत्री पर कार्रवाई करिए'- पीएम से बोले संजय राउतसंजय राउत ने आगे कहा, "हम राजनीति नहीं करना चाहते. पहलगाम आतंकी हमले पर हम सरकार का समर्थन कर रहे. हालांकि, सरकार ने जो अपराध किया है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. जब युद्ध होगा हम उसका समर्थन करेंगे. जब तक प्रधानमंत्री गृहमंत्री के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक बदले की शुरूआत नहीं होगी. बदला लेना है तो अपने घर से शुरुआत कीजिए. बदला तो सेना ले लेगी, वो आप सेना पर छोड़ दीजिए."