Sanjay Raut on Uday Samant: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मंत्री उदय सामंत पर बड़ा हमला बोला है. संजय राउत का आरोप है कि उदय सामंत को जहां दावोस समिट में निवेशकों से बात करनी चाहिए थी, वहां शिवसेना यूबीटी को तोड़ने की बातें कर रहे हैं. ऐसे में सांसद राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि उदय सामंत को वापस भेज दें. 

संजय राउत ने कहा कि दावोस में हो रहे समिट की जानकारी देने की जगह उदय सामंत यह बता रहे हैं कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने कौन पहुंचा. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस को चाहिए कि वह उदय सामंत को मुंबई वापस भेज दें. जानकारी के लिए बता दें कि उदय सामंत देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंचा है, उदय सामंत उसी का हिस्सा हैं. 

'खुद भटकती आत्मा हैं उदय सामंत'- संजय राउतशिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की जयंती 23 जनवरी को है और आप उनकी पार्टी को तोड़ने की बातें कर रहे हैं. आपको शर्म आनी चाहिए. ये लोग शरद पवार को भटकती आत्मा कहते हैं, जबकि ये खुद भटकती आत्मा हैं. 

'तीन महीने में शिवसेना में आ जाएंगे कई नेता'- उदय सामंतदरअसल, उदय सामंत ने यह दावा किया था कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के चार विधायकय और तीन सांसदों के अलावा कांग्रेस के पांच एमएलए एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. बीते 15 दिनों में उन्होंने एकनाथ शिंदे से बात की है. इसके अलावा, सामंत का यह भी दावा है कि उद्धव गुट के 10 पूर्व विधायक और कई जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के भी पूरिव विधाक और सांसद एकनाथ शिंदे से बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि अगले तीन महीने के अंदर ये सभी नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: Guillain Barre Syndrome: पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम के 35 नए मामले आए सामने, जांच के लिए RRT टीम गठित, क्या हैं इसके लक्षण?