Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पिछले 10 साल से केंद्र में सत्ता में है तो उसे पीओके को भारत में मिलाने से किसने रोका था. राउत का यह बयान तब आया है जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगर फिर से पीएम बनते हैं तो पीओके भारत में होगा.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने कहा, ''पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों ने कहा कि पीओके को भारत में लाया जाएगा. लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 वर्षों में उन्हें ऐसा करने से किसने रोका था.'' राउत ने कहा कि पालघर या वसई में पीओके का मुद्दा उठाने की जगह बीजेपी को यह मद्दा श्रीनगर में उठाना चाहिए. संजय राउत ने कहा कि पीओके के बारे में बात करने के लिए यह सही जगह नहीं है. पालघर में अमित शाह और वसई में योगी आदित्यनाथ ने यह मुद्दा उठाया था. 


पाक के मुद्दे पर फोकस कर रहे पीएम मोदी- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में घोषणा की कि वह पाकिस्तान को चूड़ियां पहनने के लिए मजबूर कर देंगे. लेकिन मुख्य सवाल कहां है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीब को शपथ ग्रहण में बुलाया था. और वह पीएम मोदी थे जो अचानक से पाकिस्तान में उतरे थे और पाकिस्तान के पीएम को जन्मदिन की बधाई दी थी और केक काटा था.


मणिशंकर अय्यर ने दे दिया बीजेपी को मुद्दा- राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने उन्हें पीएम मोदी को अवसर दे दिया और उसके बाद से पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर अपना फोकस लगा दिया. शिवसेना-यूबीटी के नेता ने कहा, ''बीजेपी को पाकिस्तान एक चुनावी मुद्दे के रूप में चाहिए और कांग्रेस के नेता बीजेपी को पाकिस्तान के रूप में बीजेपी को चुनावी मुद्दा दे रहे हैं. जबसे मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान का मुद्दा उटाया है, बीजेपी चुनाव में उस मुद्दे को जिंदा रखे हुए हैं."


ये भी पढ़ें- Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम पोर्शे कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत