Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट न मिलने के बाद बागी तेवर अपनाने वाले कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय निरुपम काफी हमलावर नजर आ रहे हैं. संजय निरुपम ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर ही निशाना साधा है. कांग्रेस के बागी नेता संजय निरुपम ने कहा है कि बीजेपी के घोषणा-पत्र को बगैर ठीक से पढ़ें और समझें, वही पुराने घिसे-पिटे अंदाज़ में आलोचना कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी की समस्या यही है. बीजेपी के घोषणा-पत्र को बग़ैर ठीक से पढ़ें और समझें, वही पुराने घिसे-पिटे अंदाज़ में आलोचना कर रही है. इसलिए सामान्य जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.''

संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने आगे कहा, ''आज ऐसा लगा कि बीजेपी की घोषणा से पहले ही कांग्रेस का बयान टाइप हो गया था. 2019 के उसके वक्तव्य और आज के वक्तव्य में कितना फ़र्क़ है, कोई रिसर्च करके देख ले. जबकि बीजेपी का आज का घोषणा-पत्र कॉन्टेंट के दृष्टिकोण से 2019 से काफ़ी अलग है. सच यह है कि कांग्रेस पार्टी महज़ आलोचना के लिए आलोचना करती है. सिर्फ विरोध करना है, इसलिए विरोध करती है. साथ में, नेताओं और प्रवक्ताओं को टीवी पर चमकना भी होता है. हां, इस बीमारी से अध्यक्ष भी भयंकर रूप से ग्रस्त हैं.''

महाराष्ट्र में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी- संजय निरुपम

इससे पहले कांग्रेस से निष्कासित बागी नेता संजय निरुपम ने दावा करते हुए ये भी कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. बता दें कि संजय निरुपम लगातार पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें 3 अप्रैल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में संजय निरुपम के खिलाफ कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र की औरंगबाद सीट जहां फिर होगी AIMIM और शिवसेना-UBT में चुनावी भिड़ंत, जानें- इसका चुनावी इतिहास