आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया. तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीर शेयर की थी. बाद में इसे हटा दिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया. हालांकि उन पर कार्रवाई हो गई. इस पर शिवसेना नेता संजय निरुपम की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उनकी पार्टी और परिवार का अंदरूनी मामला- निरुपम

संजय निरुपम ने कहा, "राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अनैतिक कामकाज या सामाजिक लोकलाज का खयाल नहीं रखने की वजह से पार्टी और परिवार से निकाल दिया. निश्चित तौर पर सार्वजनिक जीवन में एक सही आचरण की अपेक्षा रखने वालों के लिए खुशी की बात है. लेकिन ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, उनके परिवार का अंदरूनी मामला है. इस पर हम इससे ज्यादा नहीं बोलना चाहेंगे. सभी राजनीति से जुड़े लोगों से अपेक्षा की जाती है कि नैतिकता का पालन करें और सार्वजनिक जीवन में अपने आचरण और चरित्र का खयाल रखें." 

मीडिया के सामने आईं तेज प्रताप की पत्नी

इस बीच सोमवार (26 मई) को तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आईं. अनुष्का यादव मामले में उन्होंने कहा, "हमको डिवोर्स के बारे में मीडिया से पता चला है. इस बारे में हमको जानकारी कहां से मिलेगी? हमको इस बारे में पता ही नहीं है, वरना हम पहले ही बोलते. उनसे पूछिए कि मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. उनसे पूछिए कि जब हमको मारा गया, पीटा गया तो उनका सामाजिक न्याय कहां था?"

लालू परिवार पर निशाना साधते हुए ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, "उनसे पूछिए कि मेरा क्या होगा? बोल रहे हैं बेटे को निकाल दिया, भाई को निकाल दिया...हमको क्यों मारा गया. क्यों हमको बोला गया कि ऐसा होता है, वैसा होता है? ये तो हर चीज मेरे ही ऊपर डाल देते हैं. लालू जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी को ये पता नहीं होगा क्या? लड़की की इज्जत को उछालना बहुत आसान है. क्योंकि बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए लड़की पर इल्जाम डाल देते हैं. ये सारे मिले हुए रहते हैं, अभी ये लोग नाटक कर रहे हैं, मेरा सामाजिक न्याय कब करेंगे?"