Sharad Pawar Statement: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी 'क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब जा सकते हैं' पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बड़ा दावा किया है. निरुपम ने कहा, "एक इंटरव्यू में दिए गए अपने बयान से उन्होंने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस में विलय करेंगे. उन्होंने जो भविष्यवाणी की है, उसके पीछे एक योजना है."


क्या बोले शिवसेना नेता?
संजय निरुपम ने आगे कहा, "कई साल पहले उन्होंने एनसीपी को कांग्रेस में विलय करने के कई प्रयास किए थे. जब उन्होंने कांग्रेस के सामने यह प्रस्ताव रखा था, तब उन्होंने शर्त रखी थी कि उनकी बेटी को महाराष्ट्र में पार्टी की कमान दी जाए. लेकिन कांग्रेस ने यह शर्त नहीं मानी और इस वजह से उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय लंबित है."






संजय निरुपम ने दावा करते हुए कहा कि, "ऐसा लग रहा है कि बारामती उनके हाथ से फिसल रही है. अपनी बेटी को फिर से स्थापित करने के लिए वे यह कार्यक्रम (एनसीपी-एससीपी का कांग्रेस में विलय) बना रहे हैं. इससे न तो कांग्रेस को फायदा होगा और न ही शरद पवार को."


शरद पवार ने क्या बयान दिया था?
इंडियन एक्सप्रेस से शरद पवार ने कहा था, “अगले कुछ वर्षों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ और अधिक निकटता से जुड़ेंगे या वे कांग्रेस के साथ विलय के विकल्प पर विचार कर सकते हैं, यदि उन्हें लगता है कि यह उनकी पार्टी के लिए सबसे अच्छा है.” यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी अपनी पार्टी, एनसीपी पर लागू होता है. इसपर पवार ने कहा, “मुझे कांग्रेस और हमारे बीच कोई अंतर नहीं दिखता… वैचारिक रूप से, हम गांधी, नेहरू की सोच वाले हैं.”


ये भी पढ़ें: Sam Pitroda Remark: 'उनकी बयानबाजी से देश को...', सैम पित्रोदा के बयान पर क्या बोलीं उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी?