Ujjwal Nikam met Raj Thackeray: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल तेज है. आज बीजेपी के उम्मीदवार उज्जवल निकम ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की है. उज्जवल निकम के साथ आशीष शेलार समेत कई बड़े नेता नजर आये.


राज ठाकरे से मिले उज्जवल निकम
कहते हैं राजनीति में आने के बाद सब कुछ जायज होता है और जब कोई शख्स चुनाव लड़ रहा हो तो उसे उन तमाम लोगों से मिलना पड़ता है जो उसके वोट का आधार बने. मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बन जाने-माने वकील उज्ज्वल निगम ने भी चुनाव की तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी है और राजनीति के रंग में रंग रहे हैं. वह हर शख्स से मिल रहे हैं जो उनके चुनाव के लिए फायदेमंद हो और जहां से उन्हें वोट मिल सके.


उज्जवल निकम आज बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष सेलार के साथ राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ पहुंचे. सुबह-सुबह राज ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ बैठे और उनसे समर्थन की अपील की. उज्जवल निकम की राज ठाकरे के साथ उनके घर पर करीब 1 घंटे तक बैठक हुई.


हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राज ठाकरे ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है और मोदी प्रधानमंत्री बने इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी की पूरी ताकत बीजेपी के साथ लगाने का वादा किया है. राज ठाकरे बीजेपी यानी एनडीए के लिए महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर प्रचार प्रसार के लिए भी निकलने वाले हैं.


2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं जो कई हाई-प्रोफाइल मामलों में पैरवी करने के लिए जाने जाते हैं. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ हैं. मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तारीख 20 मई, 2024 निर्धारित है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: क्यों टूटी शिवसेना? उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने बताई सीएम शिंदे से नाराजगी की वजह