Sandipan Bhumare Property: महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव चौथे चरण में 13 मई, 2024 को होने वाला है. इस सीट से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना की तरफ से संदिपानराव भुमरे, उद्धव गुट ने शिवसेना (UBT) की तरफ से चंद्रकांत खैरे (Chandkant Khaire) और AIMIM ने इम्तियाज जलील (Imtiyaz Jaleel) को अपना उम्मीदवार बनाया है.


इस बीच संदिपानराव भुमरे और चंद्रकांत खैर के नामांकन दाखिल करते ही उनकी संपत्ति को लेकर सारी जानकारी सामने आ गई है.  इस सीट से वर्तमान सांसद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता इम्तियाज जलील हैं.


चुनावी हलफनामे में संदिपानराव भुमरे की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मंत्री बनने के बाद पिछले 4 साल में उनकी संपत्ति ढाई गुना बढ़ गई है. उनकी संपत्तियों का बाजार मूल्य 5.70 करोड़ से अधिक है. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे भुमरे से ज्यादा अमीर हैं.


हालांकि, चंद्रकांत खैरे की संपत्ति में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसमें कमी देखी जा रही है. साथ ही खैरे ने 1979 में अपने नाम से खरीदी गई 20 हजार की फिएट कार और अपनी पत्नी के नाम पर सफारी कार दिखाते हुए इसकी कीमत 50 हजार बताई है. भुमरे के पास 28 लाख की फॉर्च्यूनर कार है. खैरे के पास 43 तोला सोना है, जबकि भुमरे के पास 45 तोला सोना है. वहीं, 2019 में संदिपानराव भुमरे की संपत्ति 2 करोड़ थी.


छत्रपति संभाजीनगर, जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था, महाराष्ट्र का एक महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है. इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 30,52,724 हैं, जिनमें 16,00,169 पुरुष, 14,52,415 महिलाएं और 140 तीसरे लिंग के वोटर्स शामिल हैं.


संदिपानराव भुमरे की संपत्ति 
2014 में 4 करोड़, 2019 में 2 करोड़, 2024 में 5.70 करोड़ है.


चंद्रकांत खैरे की संपत्ति
2014 में 1.47 करोड़, 2019 में 9 करोड़, 2024 में 8.83 करोड़ है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के 'नीच' वाले बयान पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, बोले- 'एक आम मजदूर CM...'