Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मंगलवार (2 अप्रैल) की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भयंकर आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. प्राथमिक रूप से मिली सूचना के मुताबिक यह आग असलम टेलर नाम के एक दुकान में लगी. आग सुबह 3 से 4 के बीच में लगी. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां एक बैटरी वाली गाड़ी को चार्जिंग में लगाया गया था और उसी में हुए ब्लास्ट के बाद यह भयंकर आग लगी.


कपड़े की दुकान होने की वजह से आग चारों तरफ फैल गई और जिसमें जलकर दो लोगों की और दम घुटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों की पहचान आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, वसीम शेख (30 वर्ष), तन्वीर वसीम (23 वर्ष), हमीदा बेगम (50 वर्ष), शेख सोहेल (35 वर्ष), रेशमा शेख (22 वर्ष) के रूप में हुई है.






बताया जा रहा है कि जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. कुछ ही समय में पूरा घर जलकर राख हो गया. पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है, वह तीन मंजिला थी उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी.






सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच लगी आग
बताया जा रहा है कि इसका धुंआ ऊपर की मंजिल पर पहुंचा. इससे सात लोगों की दम घुटने से भी मौत हो गई. छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि घटना सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच की है. आग दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंची, लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद हमें लगता है कि सात लोगों की मौत दम घुटने से हुई. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. आगे की जांच जारी है.



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महायुती में सीट बंटवारे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, 'हम जल्द ही...'