VBA Candidate List 2024: प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन घाड़ी पार्टी ने महाराष्ट्र की पांच और सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. इसमें नांदेड़ से अविनाश भोसिकर, परभानी से बाबासाहेब भुजंगराव उगले, औरंगाबाद से अफसर खान, पुणे से वसंत मोरे और शिरूर लोकसभा सीट से मंगलदास बागुल को टिकट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने ऐलान किया है कि बारामती सीट पर वह शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का समर्थन करेगी. औरंगाबाद से एआईएमआई के सांसद इम्तियाज जलील एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.


अकोला से मैदान में हैं प्रकाश आंबेडकर


प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारा है. इससे पहले वीबीए ने हिंगोली से डॉ बीडी चव्हाण, लातुर से नरसिंह राव उदगीरकर, सोलापुर से राहुल काशीनाथ गायकवाड, माढा से रमेश नागनाथ बारस्कर, सतारा से  मारुति धोडीराम जानकर,  हातकणंगले से दादासाबेब उर्फ ​​दादागौड़ा, जालना से प्रभाकर देवमन बाकले, मुंबई उत्तर मध्य से अबुल हसन खान, रावेर से संजय पंडित ब्राह्मणे और रत्नागिरी-सिंधुगढ़ काका जोशी को टिकट दिया था.


इंडिया गठबंधन में नहीं बनी प्रकाश आंबेडकर की बात


प्रकाश आंबेडकर के इंडिया गठबंधन के शामिल होने ने बीते दिनों जोर पकड़ा था. यहां तक कहा गया कि सब कुछ ठीक है और प्रकाश आंबेडकर विपक्षी खेमे का हिस्सा बनने वाले हैं. लेकिन अंत में मामला बिगड़ गया और प्रकाश आंबेडकर ने ऐलान कर दिया कि वो गठबंधन में शामिल नहीं होंगे. प्रकाश आंबेडकर इंडिया गठबंधन की मीटिंग में भी शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच भी साझा किया लेकिन उनकी बात इंडिया गठबंधन में नहीं बनी. 


दिलचस्प है कि मंगलवार को जहां एक तरफ वीबीए ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इससे पहले शरद पवार का एक बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में हम प्रकाश आंबेडकर को अभी भी चाहते हैं. 


इंडिया गठबंधन में PM पद का चेहरा कौन? शरद पवार बोले- 'हमने अभी तक...'