Riteish Deshmukh on Amit Deshmukh: अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को उनके विधायक भाई अमित देशमुख से बहुत उम्मीदें हैं. रितेश अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने पिता को याद किया और इस दौरान अपने आंसू रोक नहीं पाए. रितेश ने भरे गले से कहा, ‘‘मेरे पिता को गुजरे हुए 12 साल हो गए हैं.’’ तभी उनके बड़े भाई और लातूर शहर से कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने उन्हें तुरंत दिलासा दिया.


क्या बोले रितेश देशमुख?
रितेश ने हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहने के लिए अपने चाचा दिलीप देशमुख को धन्यवाद दिया. अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने यह बात अपने चाचा से कभी नहीं कही लेकिन आज मैं उनसे सबके सामने करना चाहता हूं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मंच चाचा और भतीजे के बीच आदर्श रिश्ते का उदाहरण पेश करता है.’’ रितेश ने इस मौके पर अपने भाई अमित से कहा कि लातूर और महाराष्ट्र के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.


अपने पिता को याद करते हुए रितेश देशमुख ने कहा कि आज की राजनीति बहुत अलग है. हमें हमेशा अपने पिता की याद आती है, लेकिन चाचा हमेशा हमारे पीछे खड़े रहे ताकि हमें कभी उनकी कमी महसूस न हो. चाचा बहुत देर तक कुछ बोल न सके. लेकिन रितेश देशमुख ने अंकल दिलीपराव के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, अंकल मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.


विलासराव देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करते हुए रितेश देशमुख ने कहा, 'हमें इस क्षेत्र में इस प्रतिमा से प्रेरणा लेनी चाहिए. एक व्यक्ति और एक इंसान के तौर पर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.' हम जन्म से ही अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं. मानवता की परवाह करने वाले लोग ही असली पूंजी हैं. जब उनका बेटा मंत्री बना तो मेरे दादाजी ने सराहना की. हालांकि, दादाजी तब बोलते थे जब उन्हें कोई बात परेशान करती थी.


ये भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, CM शिंदे ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण