Maharashtra News: अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को उनके विधायक भाई अमित देशमुख (Amit Deshmukh) से बहुत उम्मीदें हैं. रितेश अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख (Vilashrao Deshmukh) की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान यह बातें कहीं. कार्यक्रम का आयोजन लातूर में किया गया था जहां अपने पिता को याद कर बीच भाषण रितेश देशमुख रोने लगे. उन्हें रोता देख अमित सामने आए और भाई को पीने के लिए पानी दिया. 


रितेश अपने पिता से जुड़ी बातों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर रहे थे, इस दौरान उन्हें याद कर अपने आंसू रोक नहीं पाए. रितेश ने भरे गले से कहा, ‘‘मेरे पिता को गुजरे हुए 12 साल हो गए हैं.’’ उनका गल रुंध गया और वह आगे कुछ कह नहीं पा रहे थे, तभी उनके बड़े भाई और लातूर शहर से कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने उन्हें तुरंत दिलासा दिया. इसके बाद नम आंखों से रितेश ने अपना भाषी जारी रखा. 



रितेश ने अपना चाचा के लिए कही यह बात
रितेश ने हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहने के लिए अपने चाचा दिलीप देशमुख को धन्यवाद दिया. अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने यह बात अपने चाचा से कभी नहीं कही लेकिन आज मैं उनसे सबके सामने करना चाहता हूं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मंच चाचा और भतीजे के बीच आदर्श रिश्ते का उदाहरण पेश करता है.’’ रितेश ने इस मौके पर अपने भाई अमित से कहा कि लातूर और महाराष्ट्र के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.


इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट और नाना पटोले भी पहुंचे थे. इन सभी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया और विलासराव देशमुख से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के दो बार सीएम और केंद्र में मंत्री रहे थे. वर्ष 2012 में उनका निधन हो गया था.


ये भी पढ़ेंMaharashtra: भाभी सुनेत्रा के बारामती से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोलीं सुप्रिया सुले, 'यह व्यक्तिगत नहीं वैचारिक...'