Raj Thackeray Speech: महाराष्ट्र में शिवतीर्थ शिवाजी पार्क में एनडीए की रैली को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने संबोधित किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जीत का दावा किया और कहा कि पंडित नेहरू के बाद तीसरी बार पीएम बनने वाले नरेंद्र मोदी का स्वागत है.


उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना


उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा, "जो सत्ता में नहीं आने वाले उनके बारे में क्या बोलना." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "90 के दशक में बाबरी मस्जिद में प्रकरण हुआ. मुलायम सिंह यादव के लोगो ने कारसेवकों पर गोली चलाई. वो तस्वीर मैं नहीं भूलता. राम मंदिर बनेगा क्या, ये हमेशा सोचता था. मोदी हैं इसलिए मंदिर बना."


ट्रिपल तलाक का जिक्र


राज ठाकरे ने कहा, "कश्मीर 370 हटाया जो इतने साल नहीं हो पाया वो पीएम मोदी में कर के दिखाया. अब कश्मीर में ज़मीन ले सकते हो. भारत का अभिन्न अंग है ये अब स्पष्ट हुआ. राजीव गांधी के समय शाहबानो प्रकरण आया राजीव गांधी ने लोकसभा में कोर्ट का फ़ैसला पलट दिया. पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक़ ही रद्द कर दिया. मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला."


सरकार से की ये मांग


पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "विकास का काम और वैक्सीन देना इत्यादि काम हुआ. सालों से लटके फैसले लिए. अगले 5 साल के लिए हमारी बहुत अपेक्षा है. मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा मिले. महाराष्ट्र के विषय के लिए यहां के नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हैं लेकिन अपेक्षा पीएम मोदी से भी है."


राज ठाकरे ने आगे कहा, "महाराष्ट्र के इतिहास में सवा सौ वर्ष का हिंदवी स्वराज का शासन है. स्कूल के इतिहास में बचपन से बच्चों को पढ़ाया जाए. शिवाजी महाराज के गढ़ किलों का संवर्धन किया जाए. मुंबई-गोवा महामार्ग अभी भी ख़स्ताहाल है, जल्द से जल्द इसका काम पूरा हो. रेलवे के लिए और बेहतर सुविधा करें यही कामना है."


सीएम एकनाथ शिंदे के रोड शो में उद्धव गुट के समर्थकों ने लगाए नारे, मुख्यमंत्री ने यूं दिया जवाब