Maharashtra News: मुंबई घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने के मामले में भावेश भिंडे को मुंबई की एक अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसे 26 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. भिंडे पर पहले से भी रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था. घाटकोपर की इस घटना में 16 लोगों की जान चली गई थी जबकि 75 लोग घायल हो गए थे.