बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटक कर मारने' वाले बयान पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ''एक सांसद है वो कहता है कि वो हमें पटक पटक कर मारेगा, तू हमको मारेगा दुबे, तू मुंबई आजा, मुंबई के समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे.''
MNS प्रमुख ने सवाल किया, ''क्या हुआ दुबे का? क्या कोई केस हुआ? 56 इंच की छाती लेकर तुम भी घूमो, तुम महाराष्ट्र के मालिक हो. अगर किसी ने यहां मराठी का अपमान किया तो उनके गाल और हमारे हाथ की युति जरूर होकर रहेगी.''
राज ठाकरे ने CM देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज
राज ठाकरे ने महायुति सरकार को घेरते हुए कहा, ''देवेंद्र फडणवीस कैसे स्क्रिप्ट राइटर हैं जो पहले GR निकालते हैं और बाद में उसे वापस लेते हैं. मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप जहां-जहां जाएंगे आप मराठी में ही बोलिए. आप टैक्सी में हैं, बस में या ट्रेन में हैं आप ज्यादा से ज्यादा मराठी में ही बोलिए. अन्य राज्यों में लोगों की सरकार अपने लोगों से साथ मजबूती से खड़ी रहती है. जाते जाते इतना ही कहूंगा कि सतर्क रहिए, सतर्क रहिए और सतर्क रहिए.''
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा था?
दरअसल, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे कहा था कि हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है. कौन कुत्ता. कौन शेर खुद ही फ़ैसला कर लो. इस दौरान उन्होंने पटक पटक कर मारने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''महाराष्ट्र से बाहर आने की हिम्मत दिखाएं, हम हिंदी का विरोध करने वालों को पटक-पटक कर मारेंगे.'' मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में मराठी न बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार मालिक के साथ मारपीट की थी. इसे लेकर ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ठाकरे ब्रदर्स पर हमला बोला था.