महाराष्ट्र विधान भवन परिसर के अंदर गुरुवार (17 जुलाई) को एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के साथ हुई झड़प को लेकर बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने माफी मांगी है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई थी.
विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से कहा, "कल जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, और मैं उस घटना के लिए माफी मांगता हूं."
विधानसभा परिसर में ऐसी घटना होना अनुचित-स्पीकर
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने घटना को लेकर कहा, "मैंने सदन और उसके सदस्यों को उन कार्रवाई से अवगत करा दिया है जो की जानी थीं और जो की गई हैं. विधानसभा परिसर में ऐसी घटना को होना बेहद अनुचित है.
'आने वाले समय में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं नहीं होंगी'
उन्होंने आगे कहा, ''अगर हमें संसदीय लोकतंत्र में लोगों का विश्वास मज़बूत करना है, तो विधानसभा परिसर में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. हमने सदन को यह बात बता दी है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं नहीं होंगी. विधानसभा परिसर में ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारा अगला सत्र नागपुर में होगा. चाहे सुरक्षा का मामला हो या सदस्यों और विजिटर्स के आचरण का, इन सभी का ध्यान रखा जाएगा."
रोहित पवार ने घटना को लेकर क्या कहा था?
इस घटना को लेकर एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जो सत्ता पक्ष में हैं, उनके विधायक के समर्थक और हमारे कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहस हुई थी और फिर झड़प हो गई. उन्होंने आरोप लगाया, ''बीजेपी के विधायक अपने साथ 4-5 गुंडों को लेकर विधान भवन में आए थे. उन लोगों ने जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की. यह सुनियोजित था.''