Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र ने बीजेपी-एमएनएस गठबंधन (BJP-MNS Alliance) ने जोर पकड़ लिया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray Delhi Visit) दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद मुंबई लौट आए हैं. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद जल्द ही एमएनएस-बीजेपी गठबंधन पर मुहर लग जाएगी. एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर ने जानकारी दी है कि राज ठाकरे और अमित शाह के बीच लोकसभा को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई.


बाला नंदगांवकर ने क्या कहा?
ABP माझा के मुताबिक, मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राज ठाकरे और अमित ठाकरे दिल्ली गए थे. दिल्ली में उनकी अमित शाह से मुलाकात हुई. दोनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई. एक-दो दिन में जानकारी सामने आ जाएगी. अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है, इसलिए इसको लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. राज ठाकरे ने अमित शाह को कितनी लोकसभा सीटें लानी हैं इसकी जानकारी दी.'


पार्टी प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा
बाला नंदगांवकर ने आगे कहा कि यह सभी दलों और पार्टी प्रमुखों का निर्णय है कि मुझे नामांकित करना है या नहीं. मैंने दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा, दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ा... अब अगर राज ठाकरे कहते हैं, आप गढ़चिरौली जाकर लड़ना चाहते हैं, तो मैं वहां जाऊंगा और लडूंगा.'


राज ठाकरे ने अमित शाह से की मुलाकात
मनसे प्रमुख राज ठाकरे सोमवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मुलाकात के बाद राज ठाकरे मुंबई लौट आए हैं. हालांकि, बीजेपी-एमएनएस गठबंधन को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. अब सभी का ध्यान इस बात पर टिका हुआ है कि आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि में राज ठाकरे क्या फैसला लेंगे.


ये भी पढ़ें: राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- 'फर्क नहीं पड़ता अगर BJP भाई को...'