Sanjay Raut Business Partner Case: महाराष्ट्र में शिवाजी नगर पुणे जंबो कोविड सेंटर का ठेका फर्जी तरीके से हासिल करने के मामले में पुणे पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 465, 467, 468, 471, 511, 34 के तहत सुजीत पाटकर, संजय राउत के बिजनेस पार्टनर, लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज समेत कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जैसा कि शिकायतकर्ता भाजपा के किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है, पुणे पुलिस की पुष्टि करता है.


संजय राउत पर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप 
ANI में छपी एक खबर के मुताबिक, शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ खारघर में हीट स्ट्रोक से होने वाली मौतों की संख्या के बारे में "फर्जी खबर" फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया. शिरसाट ने कहा, "उन्हें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमने उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का मामला दर्ज कराया है और इसके लिए ही हम थाने आए थे."


क्या बोले संजय शिरसाट?
शिरसाट ने कहा, "संजय राउत झूठी खबर फैला रहे हैं. खारघर में जो कुछ भी हुआ वह एक दुखद घटना है. जैसा कि संजय राउत कह रहे हैं कि 50 लोग मारे गए हैं, तो उन्हें इसका सबूत देना चाहिए", गुरुवार को संजय राउत ने आरोप लगाया है कि नवी मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल होने वाले कम से कम 50 से 75 लोगों की लू और डिहाइड्रेशन से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई, लेकिन सरकार संख्या छिपाने की कोशिश कर रही है.


कितने लोगों की हुई थी मौत
रायगढ़ जिले के नवी मुंबई के खारघर में हुई लू की घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी. रायगढ़ जिले के कलेक्टर ने सोमवार को बताया कि हीटस्ट्रोक से मरने वाले 13 लोगों में 9 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार', अंबादास दानवे के दावे से बढ़ी एकनाथ शिंदे सरकार की टेंशन