Pune Love Jihad News: महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक विश्वविद्यालय से 19 वर्षीय मुस्लिम छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. 'लव जिहाद' में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर पांच अज्ञात लोगों ने मुस्लिम छात्र की पिटाई कर दी. चतुश्रृंगी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर को हुई जब एक छात्र सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के परिसर में दो छात्राओं के साथ जा रहा था. पुलिस ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.


वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र खाना खाकर दो छात्राओं के साथ के साथ लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार-पांच अज्ञात व्यक्ति विश्वविद्यालय परिसर में उनके पास पहुंचे. उन्होंने छात्र से पूछताछ शुरू की और उससे अपना आधार कार्ड दिखाने को कहा.


आधार कार्ड में नाम देखने के बाद किया हमला
पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि आधार कार्ड में उसका नाम देखने के बाद आरोपियों ने उसपर 'लव जिहाद' में शामिल होने का आरोप लगाया और इस दौरान उसमें एक व्यक्ति ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्र विश्वविद्यालय में कौशल विकास पाठ्यक्रम का छात्र है.


विश्वविद्यालय में जांच के लिए कमेटी का गठन
वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, विजय खरे ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इसके साथ ही संस्थान में तैनात सुरक्षा कर्मियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि असामाजिक तत्वों की ओर से छात्रों को धमकी दिए जाने की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.


यह भी पढ़ें: MVA सीट शेयरिंग: कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?