Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में कितने उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है इसकी फाइनल तस्वीर अब सामने आ चुकी है. महाराष्ट्र में दूसरे चरण के लिए आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.


उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. 299 वैध नामांकन थे. उन्होंने कहा, इनमें से 204 बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में मैदान में हैं.


एक अधिकारी ने बताया कि परभणी में सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया, जिससे 34 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार महादेव जानकर, जो राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष भी हैं, को 'सीटी' चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.


जानकर का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय जाधव और पंजाबराव दख (वंचित बहुजन अघाड़ी) से होगा. हिंगोली में 15 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद कुल 33 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. मुख्य मुकाबला एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बाबूराव कदम और शिवसेना (यूबीटी) के नागेश पाटिल आष्टीकर के बीच होगा.


लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल 19 से शुरू होने वाला है. इसबार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण और 1 जून, 2024 अंतिम सातवें चरण के लिए मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. महाराष्ट्र सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह लोकसभा सीटों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या वाला राज्य है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. सीटों की संख्या के लिहाज से यूपी टॉप पर है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं.


ये भी पढ़ें: MVA में सीट बंटवारे पर आज लगेगी अंतिम मुहर? उद्धव ठाकरे, पवार और कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?