राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया है कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तब तक उससे किसी भी तरह के रिश्ते खासकर क्रिकेट जैसे भावनात्मक खेल को फिर से शुरू करना नैतिक रूप से गलत है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखते हुए लिखा, "बिलकुल शर्मनाक! हैलो भारत सरकार, पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी, ये कहां गया?" उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक पहलगाम हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों को पकड़ा नहीं गया है, तब तक किसी भी तरह की खेल कूटनीति न केवल शहीदों के परिवारों के साथ विश्वासघात है बल्कि इससे देश की भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी.
पैसा आप लेंगे, वो खून से सना होगा- प्रियंका
उन्होंने साफ कहा कि “अगर और कुछ नहीं तो कम से कम उन परिवारों के बारे में सोचिए जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया.” चतुर्वेदी ने BCCI और ICC को टैग करते हुए लिखा, “जो पैसा आप लेंगे, वो खून से सना होगा और आपकी नैतिक दिवालियापन को दिखाता है.”
गौरतलब है कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसने देशभर में आक्रोश फैलाया. इस हमले के बाद से पाकिस्तान को लेकर जनता और राजनीतिक दलों की भावनाएं बेहद संवेदनशील हो गई हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी का बयान इस बात को रेखांकित करता है कि सिर्फ कूटनीतिक बयानबाजी से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने क्रिकेट जैसे खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की गरिमा और संवेदनाओं से जुड़ा हुआ बताया. इस बीच BCCI और ICC की ओर से अभी तक प्रियंका चतुर्वेदी के बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.