महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर में शुक्रवार को हुई एक जनसभा में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर राज्य सरकार पहली कक्षा से हिंदी को अनिवार्य करने की कोशिश करती है, तो मनसे स्कूल बंद कराने से पीछे नहीं हटेगी. 


उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह बयान ऐसे समय में आया है जब त्रिभाषा नीति को लेकर राज्य में विवाद गहराता जा रहा है.


राज ठाकरे क्या कहा?


राज ठाकरे ने कहा कि मराठी के स्थान पर हिंदी थोपने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक "प्रयोग" है, ताकि मुंबई को धीरे-धीरे गुजरात से जोड़ा जा सके. उनके मुताबिक, हिंदी मात्र 200 साल पुरानी भाषा है, जबकि मराठी का इतिहास 2,500 से 3,000 साल पुराना है.


राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा गठित समिति पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले भी जब सरकार ने कोशिश की थी, तब MNS ने उनकी दुकानें बंद कराई थीं.


कब से भड़का भाषा विवाद?


हाल में MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार से मारपीट की, जिसने मराठी में बात करने से इनकार किया था. BJP सरकार के दो आदेश, जिनमें हिंदी को पहली से अनिवार्य करने की बात थी, विरोध के बाद वापस लिए जा चुके हैं. लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस ने फिर कहा कि त्रिभाषा नीति लागू होगी, पर कक्षा तय करने का निर्णय समिति करेगी. इस पर ठाकरे बोले, "अगर सरकार फिर से हिंदी थोपेगी, तो हम स्कूल बंद करवा देंगे."


निशिकांत दुबे को डुबो-डुबो के मारेंगे- राज ठाकरे


राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ‘पटक-पटक के मारेंगे’ टिप्पणी पर उन्हें खुली चुनौती देते हुए कहा, “दुबे तुम मुंबई आओ, डुबो-डुबो के मारेंगे.” उन्होंने आजादी के बाद मोरारजी देसाई और वल्लभभाई पटेल की कथित मराठी विरोधी नीतियों का भी हवाला दिया और कहा कि गुजरात में बिहारी प्रवासियों पर हमले कोई मुद्दा नहीं बनते, लेकिन महाराष्ट्र की छोटी घटनाएं तूल पकड़ लेती हैं.


राज ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में हिंदी थोपने का प्रयास किया जा रहा है, जो स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने महाराष्ट्रवासियों से अपील की कि वे मराठी में बोलें और दूसरों को भी इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें. ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि भाषा का मुद्दा केवल सांस्कृतिक नहीं, राजनीतिक चेतना और क्षेत्रीय अस्मिता से भी जुड़ा है.