MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर संकट बरकरार है. इस बीच वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में कहा कि हम कांग्रेस को महाराष्ट्र में सात सीटों पर समर्थन देंगे. चिट्ठी में उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं.


पत्र में वीबीए और कांग्रेस के बीच गठबंधन में अंबेडकर की रुचि व्यक्त की गई है. आंबेडकर ने स्वीकार किया कि वीबीए को कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच चर्चा के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. आंबेडकर का कहना है कि वीबीए का प्राथमिक लक्ष्य बीजेपी-आरएसएस गठबंधन सरकार को हराना है.






पत्र में क्या लिखा है?
आंबेडकर ने पत्र में लिखा है, '17 मार्च को मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन महा समारोह में आपसे और राहुल गांधी से मिलकर खुशी हुई. हम व्यापक बातचीत में शामिल नहीं हो सके और इसलिए मैं आज आपको लिख रहा हूं. चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और महा विकास अघाड़ी किसी भी चर्चा या बैठक के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी को आमंत्रित किए बिना लगातार बैठकें कर रही है.'


आंबेडकर ने आगे कहा, 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने कई एमवीए बैठकों में वीबीए के प्रतिनिधियों की बात सुनने से इनकार कर दिया है और एमवीए में वीबीए के प्रति उनके असमान रवैये के कारण हमने इन दोनों पार्टियों पर विश्वास खो दिया है. वंचित बहुजन आघाड़ी का मुख्य एजेंडा विभाजनकारी, अलोकतांत्रिक बीजेपी-आरएसएस सरकार को सत्ता से बाहर करना ही है. इस विचार के साथ, मैंने महाराष्ट्र की 7 सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को वीबीए का पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है.'


आंबेडकर ने अनुरोध करते हुए कहा, 'मैं आपसे एमवीए में कांग्रेस को आवंटित कोटा से 7 निर्वाचन क्षेत्रों के नाम सूचीबद्ध करने का अनुरोध करता हूं. हमारी पार्टी आपकी पसंद की इन 7 सीटों पर आपकी पार्टी के उम्मीदवारों को अपना पूरा जमीनी और रणनीतिक समर्थन देगी.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: राज ठाकरे के NDA में शामिल होने की अटकलों से टेंशन में एकनाथ शिंदे गुट, उठाया ये कदम