Lok Sabha Elections 2024: मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं दूसरी ओर महायुति में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर इसपर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने शिवसेना (एकनाथ शिंदे समर्थित) के सभी सांसद मुख्यमंत्री के ठाणे स्तिथ निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं. अब तक सांसद राहुल शेवाले, भावना गवली, कृपाल तुमाने मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.


सूत्रों के मुताबिक, एनडीए/महायुति में राज ठाकरे के शामिल होने की संभावनाओं को देखते हुए कई सांसदों को इस बात का डर सता रहा है कि लोकसभा चुनाव में उनका पत्ता कट सकता है. वहीं दूसरी तरफ सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कई सांसद सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी से नाराज हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे को 13 सांसदों का समर्थन प्राप्त है.


महाराष्ट्र में 2024 का लोकसभा चुनाव पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा. परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.
चरण 1: 19 अप्रैल, 2024
चरण 2: 26 अप्रैल, 2024
चरण 3: 7 मई, 2024
चरण 4: 13 मई, 2024
चरण 5: 20 मई, 2024


बीजेपी ने महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
1- नितिन गड़करी - नागपुर
2- पीयूष गोयल - मुंबई उत्तर
3- डॉ. हीना विजयकुमार गावित - नंदुरबार (एसटी)
4- डॉ. सुभाष रामराव भामरे - धुले
5- स्मिता वाघ- जलगांव
6- रक्षा निखिल खडसे - रावेर
7- अनुप धोत्रे - अकोला
8- रामदास चंद्रभानजी तड़स - वर्धा
9- सुधीर मुनगंटीवार - चंद्रपुर
10- प्रतापराव पाटिल चिखलीकर - नांदेड़
11- रावसाहेब दादाराव दानवे - जालना
12- भारती प्रवीण पवार - डिंडोरी (एसटी)
13- कपिल मोरेश्वर पाटिल - भिवंडी
14- मिहिर कोटेचा - मुंबई उत्तर पूर्व
15- मुरलीधर किसान मोहोल - पुणे
16- सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल - अहमदनगर
17- पंकजा मुंडे - बीड
18- सुधाकर तुकाराम श्रंगारे - लातूर (एससी)
19- रणजीतसिन्हा हिंदूराव नाइक-निंबालकर - माधा
20- संजयकाका पाटील - सांगली


यहां बता दें, महाराष्ट्र में अभी बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. विपक्षी गठबंधन MVA, अजित पवार गुट की एनसीपी और शिंदे गुट की शिवसेना कभी भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray Delhi Visit: 'राज ठाकरे के दिल्ली जाने से आश्चर्य नहीं, क्योंकि...', शरद पवार गुट का बड़ा दावा