Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आम्बेडकर ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर MVA में अब तक बात नहीं बनी है. सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में अब तक पूरी सहमति नहीं बन पाई है. उद्धव गुट की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के बीच अभी भी 15 जगहों को लेकर असहमति बनी हुई है. ⁠जब इन तीनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर बात बन जाएगी तब हम से चर्चा की जाएगी.


VBA अध्यक्ष ने आगे कहा, ⁠इन तीनों पार्टियों के आपसी सहमति के बगैर हमसे चर्चा नहीं होंगी. हमें जानकारी मिली है कि महाविकास आघाडी का फॉर्मूला 22-18-9 के तहत है. ⁠आज उद्धव ठाकरे, शरद पवार, मेरी और बालासाहेब थोराट की बैठक है. ये बैठक 4 नेताओं की है नाही महाविकास आघाडी की बैठक है.






MVA के साथ हैं? इस सवाल पर प्रकाश आंबेडकर ने साफ-साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इकट्ठा आने से लोकतंत्र नहीं बचता है. लोग फैसला लेते हैं, ये राजनीतिक दलों का मसला नहीं है.


इस बीच बालासाहेब थोराट ने कहा, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट कहते हैं, "वह मेरे पुराने दोस्तों में से एक हैं, हमने साथ में चाय पी थी. हां, यह चुनावी मौसम है इसलिए हमने राजनीतिक चर्चा भी की."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: MVA में सीट बंटवारे पर आज लग सकती है अंतिम मुहर, बैठक में शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर?