Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर MVA में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज भी एक बैठक होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. ये बैठक दोपहर 12 होगी. कहा जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर आज अंतिम मुहर लग सकती है. इस मीटिंग में वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर भी शामिल होंगे.


बैठक में प्रकाश आंबेडकर होंगे शामिल?
बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन फाइनल हो चुका है और आज की बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन फॉर्मूला घोषित कर दिया जाएगा. खबर है कि वंचित बहुजन अघाड़ी ने महा विकास अघाड़ी की पिछली बैठक में सीटों के आवंटन को लेकर अपना प्रस्ताव महा विकास अघाड़ी के सामने रखा है.


बैठक में शामिल होने से पहले प्रकाश अंबेडकर एनसीपी संस्थापक शरद पवार से मुलाकात करेंगे. जानकारी है कि बैठक से पहले तीनों नेताओं के बीच बैठक होगी. प्रकाश आंबेडकर ने बताया था कि हम कम से कम छह सीटें जीत सकते हैं. अकोला सीट पर खुद प्रकाश अंबेडकर खड़े होंगे.


वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से 27 सीटों का प्रस्ताव रखा गया है. आज उद्धव ठाकरे, शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और प्रकाश अंबेडकर की बैठक के बाद ही राज्य में महा विकास अघाड़ी के ड्राफ्ट फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी.


क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, आज हम बातचीत करेंगे किसी को हमारे कमिटमेंट के बारे में शंका या आशंका निर्माण होने की जरूरत नहीं है. हम कमिटमेंट वाले लोग हैं. कुछ लोग इनडायरेक्ट बीजेपी को मदद करना चाहते हैं जैसे उत्तर प्रदेश में मायावती जी हैं. महाराष्ट्र में भी कुछ लोगों के बारे में यह बात हमेशा बोली जाती है. कुछ लोग आरएसएस का छुपा हुआ एजेंडा लेकर काम करते हैं. हम उसके साथ भी लड़ने वाले हैं। प्रकाश आंबेडकर महा विकास आगाड़ी के सदस्य हैं. सम्माननीय नेता हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कैसे सुलझेगा सीट बंटवारे का पेंच? अमित शाह का एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक