CM Devendra Fadnavis On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार (16 जून) को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने से लेकर अब तक 23 देशों में अवार्ड से सम्मानित किया या है. वहीं इसको लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी को मिले अवार्ड की पूरी लिस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का वैश्विक स्तर पर इतना गहरा प्रभाव कभी नहीं रहा. यह सिर्फ एक नेता की बात नहीं है, यह विश्व मंच पर भारत की आर्थिक ताकत, रणनीतिक स्पष्टता और कूटनीतिक दृढ़ता के उदय को दर्शाता है. यह सब 140 करोड़ भारतीयों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रखे गए अटूट भरोसे के बिना संभव नहीं हो पाता."

 

 

'दुनिया सिर्फ देख नहीं रही, स्वीकार भी कर रही'उन्होंने आगे लिखा, "पहली बार, भारत की विदेश नीति स्पष्ट रूप से भारत पहले है. दुनिया सिर्फ देख नहीं रही है. वह इस नए भारत को स्वीकार और सम्मान कर रही है."

पीएम ने देश के 140 करोड़ लोगों को किया समर्पितवहीं साइप्रस में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "साइप्रस के ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय सम्मान को प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं. मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं." पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-साइप्रस की भरोसेमंद दोस्ती का सम्मान है.

'मिलकर देंगे दोनों देशों की प्रगति को मजबूती'उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी. हम मिलकर न केवल अपने दोनों देशों की प्रगति को मजबूत करेंगे बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण में भी योगदान देंगे." बता दें कि साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने मोदी को सम्मानित किया. इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है.