Maharashtra Rain: मुंबई में बीती रात (15 जून) से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. आज (सोमवार) की सुबह शहर की रफ्तार मानो थम सी गई है. भीगीं सड़कें, गाड़ियों की लंबी कतार और लगातार बारिश से लोग परेशान हैं.

पश्चिमी उपनगरों में स्थित वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम लग गया है, जिससे बोरीवली से बांद्रा की ओर जाने वाले विले पार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव और मलाड जैसे इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. सप्ताह के पहले दिन ऑफिस जाने वाले लोगों को इस जाम से खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आधे घंटे में होने वाला सफर ले रहा 2 से 2:30 घंटाविले पार्ले से मलाड का सामान्यतः आधे घंटे में तय होने वाला सफर इस जाम की वजह से दो से ढाई घंटे में पूरा हो रहा है. लोग समय पर दफ्तर या जरूरी कामों के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. यातायात पुलिस की ओर से हालात सुधारने के प्रयास जारी हैं, लेकिन भारी बारिश के बीच ट्रैफिक का बहाल होना बड़ी चुनौती बन गया है. सोशल मीडिया पर भी जाम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

रत्नागिरी में बने हैं बाढ़ जैसे हालातदूसरी ओर, महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. संगमेश्वर के रामपेठ बाजार में शास्त्री नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. लगातार बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिससे कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.

रामपेठ की मुख्य सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं और यातायात ठप हो गया है. नागरिकों को जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है. पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए राहत और बचाव टीमों को तैनात किया है ताकि किसी बड़ी घटना को टाला जा सके.