PM Modi US Visit News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम फ्रांस में थे, फिर यूएस में हैं, जब तक वे विदेश में हैं, तब तक देश की किसी समस्या पर चर्चा नहीं होगी. वहां पीएम मोदी खाना खाएंगे. माय डियर डोनाल्ड ट्रंप चलता रहेगा. प्रधानमंत्री का दिल देश के लिए नहीं धड़कता, उन्हें सिर्फ अपने इमेज की चिंता है.
संजय राउत ने आगे कहा कि पीएम मोदी मुस्कुराएंगे और ट्रंप भारत पर टैरिफ लगाएगा, वो हमारा थोड़ी न सुनेगा. वहीं बंग्लादेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ट्रंप का हस्तक्षेप करना गलत है. बंग्लादेश हमारे विदेश नीति का फेलिय है. पीएम मोदी का फेल्यर है.
भारत के लिए रवाना हो चुके हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की. मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे और बृहस्पतिवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार के दिन) को ट्रंप ने उनकी मेजबानी की.
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर एमएजीए के बारे में बात करते हैं. भारत में हम विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में मतलब एमआईजीए है. भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी कर रहे हैं." मोदी के साथ अपनी वार्ता के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि वाशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के तहत भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है.
अमेरिका दौरे से पहले मोदी ने फ्रांस में दो दिन की यात्रा के दौरान मंगलवार को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की और बुधवार को उनके साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की. उन्होंने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित किया.