Raj Thackeray Rally in Shivaji Park: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी शामिल होंगे. अब इस रैली को लेकर उद्धव गुट की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


PM मोदी के मुंबई दौरे पर शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि, "महाराष्ट्र में PM मोदी जितनी जनसभा करेंगे बीजेपी की सीटें उतनी ही कम होगी. हमारी सभा ना हो इसलिए शिवाजी पार्क हमें नहीं मिला. राज ठाकरे उनके खिलाफ बोल रहे थे, जिन्होंने कहा था मोदी और शाह को महाराष्ट्र में पैर रखने नही दूंगा. आज उन्हीं के साथ स्टेज शेयर कर रहे हैं. यह कहने वाले राज का सुपारी का दुकान 4 दिनों बाद बंद होगा."


राउत ने आगे कहा, "महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ माहौल है. बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान होगा. गौतम अदाणी को जमीन बेचने के लिए 370 हटाया है, बीजेपी का सबसे बड़ा फायनेंसर अदाणी है. महाराष्ट्र में बीजेपी के गठबंधन का दम निकल चुका है."


राउत ने कहा, "हमने शिवाजी पार्क की तैयारी की थी. हमने पहले सभी कागजी कार्यवाही की थी. आज अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार समेत कई बड़े नेता आ रहे हैं."


बावनकुले ने बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार (17 मई) को शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा, मैंने राज ठाकरे को रैली के लिए आमंत्रित किया और वह इसमें शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं.


उन्होंने कहा, हमने राज से अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए हमारे साथ शामिल होने को कहा है. बुधवार को, पीएम ने महाराष्ट्र में नासिक और ठाणे जिलों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में दो चुनावों को संबोधित किया और मुंबई में एक रोड शो भी किया.


ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैली को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल