Sanjay Raut On Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. देश के कोने-कोने से इस कार्रवाई की मांग उठ रही थी. इस ऑपरेशन के बाद शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में हमला हुआ, तब एक सर्वदलीय बैठक हुई थी, उसमें हम शामिल नहीं थे, क्योंकि उस समय कोई एक्शन नहीं हुआ था.

संज राउत ने कहा कि अब एक्शन हुआ है और ऐसा एक्शन हुआ है कि अगले कुछ साल तक पाकिस्तान सो नहीं पाएगा. हमें भारतीय सेना पर गर्व है, लेकिन कश्मीर में पाकिस्तान की फौज हमला कर रही है, उसकी विश्वभर में निंदा होनी चाहिए और जैसे ऑपरेशन सिंदूर किया है, वैसे ही एक और ऑपरेशन होना चाहिए और पूंछ में हमारे लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए.

अब हम सर्वदलीय बैठक में होंगे शामिल- संजय राउतउन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों का सरकार से कोई मतभेद नहीं है. हम भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. यह राष्ट्रीय एकता दिखाने का समय है. हम चाहते थे कि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई हो, तब हम बैठक में शामिल होते. अब जब कार्रवाई हो चुकी है, आज जो बैठक बुलाई गई है, वह अहम है और हम उसमें हिस्सा लेंगे."

न नागरिक, न सैन्य ठिकानें, केवल आतंक को किया ध्वस्त- संजय राउतउन्होंने कहा, "यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर कार्रवाई की है. भारतीय सेना एक पेशेवर सेना है, जो बिना कारण किसी पर हमला नहीं करती, पाकिस्तान की तरह नहीं. आपने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों की जान ली, इसके बावजूद हमारी सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, न किसी नागरिक क्षेत्र को और न ही सैन्य ठिकानों को. हमें आत्मरक्षा का अधिकार है और हमारी सेना ने वही किया."