Sanjay Raut On Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार (08 मई) को सर्वदलीय बैठक की. संजय राउत ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वाले आतंकवादियों को पकड़कर दिल्ली लाना चाहिए और महिलाओं को उनकी पहचान करने देना चाहिए और फिर उसे मार देना चाहिए.
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ''जब युद्ध होता और ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाती है तो सभी के साथ एक मन होता है कि सेना के साथ डंटकर खड़े रहना चाहिए. वैसा ही हुआ और होना भी चाहिए. सभी ने कहा, हमने और हमारी पार्टी शिवसेना ने भी कहा कि हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, गर्व के साथ खड़े हैं.''
सर्वदलीय बैठक में शिवसेना ने 2 अहम बातें रखी- राउत
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने आगे कहा, ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने भी ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन असेसमेंट के लिए थोड़ा वक्त लगेगा. हर पार्टी ने अपनी-अपनी बात रखी है. शिवसेना ने दो बातें रखी हैं और मुझे लगता है कि ये देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात है. रक्षा मंत्री जी ने कहा कि ये ऑपरेशन सिंदूर है ये ऑनगोइंग है. ये चलता रहेगा, खत्म नहीं हुआ है. हमने इसका स्वागत किया है. ये ऑपरेशन खत्म नहीं होगा जब तक वो छह आतंकवादी, वो छह यमदूत, जिसने पहलगाम में आकर हमारे 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया.''
आतंकियों को मार दिया, ये नहीं चलेगा- संजय राउत
संजय राउत ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''जब तक ये आतंकवादी हाथ नहीं लगते, उसे पकड़ते नहीं हैं तब तक ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं होगा. इन आतंकवादियों को पकड़कर आप एनकाउंटर मत करिए, हमने मार दिया है ये नहीं चलेगा. पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वाले आतंकवादियों को पकड़कर भारत लाना चाहिए.''
'आतंकवादियों को पकड़कर महिलाओं से पहचान करानी चाहिए'
उन्होंने कहा, ''उन सभी आतंकियों को दिल्ली में इंडिया गेट के सामने लाकर खड़े कीजिए और जो महिलाएं हैं, जिनका सिंदूर उजड़ गया है उनको पहचान करने दो कि वो यही आतंकवादी थे, जिसने हमारे सामने गोलियां चलाईं. नहीं तो फेक एनकाउंटर बहुत होते हैं. मार दिया, उसको मारा, उसको मारा. उनकी पहचान होने के बाद उसे मार दीजिए और उनकी लाशें पाकिस्तान के बॉर्डर के पास फेंक दीजिए. तभी बदला पूरा होगा. यह मैंने देश की भावना पर विचार करके कहा है.''
देश की आतंरिक सुरक्षा को खतरा- संजय राउत
उद्धव गुट के नेता आगे कहा, ''दूसरी बात ये है कि पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान सामने से लड़ाई नहीं करता है. हिंदुस्तान में जो उनके स्लीपर सेल हैं, वो अब ऐक्टिव रहेंगे. देश की आतंरिक सुरक्षा को खतरा है. गृहमंत्री अमित शाह बैठे थे. मैंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना अब आपकी जिम्मेदारी है. आप तो बड़े नेता हैं और आपके होते हुए भी हमारे 26 लोग मारे गए. अब ऐसा नहीं होना चाहिए.''