Operation Sindoor: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से भारत के 140 करोड़ आक्रोशित देशवासी केवल उस दिन का इंतजार कर रहे थे कि जब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. 6-7 मई की दरमियानी रात हमारी सेना ने 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला ले लिया और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में थे, जिनको भारतीय सेना ने टारगेट किया.
सेना ने इस ऑपरेशन का नाम रखा- 'ऑपरेशन सिंदूर'. यह उन 26 महिलाओं का बदला था, जिन्होंने पहलगाम में अपना सुहाग खोया. भारतीय सेना के ऑपरेशन के नाम ने ही लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. अब इसपर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया आई है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा- भारत माता की जयपूरे देश में भारतीय सेना की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे. सभी देशभक्ति में चूर 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं. इसी क्रम में देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जय हिंद, भारत माता की जय!"
अजित पवार ने भी लिखा जय हिंदवहीं, ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी एक्स पोस्ट किया, 'जय हिंद'. इसके अलावा, अजित पवार ने भी जय हिंद लिखकर अपने देश की सेना का मनोबल बढ़ाया.
'पाकिस्तान ने लगाया मानवता पर कलंक'- एकनाथ शिंदेएकनाथ शिंदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो कार्रवाई शुरू हुई, उसका मैं अभिनंदन करता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से धन्वयवाद करता हूं. क्योंकि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन के लिए गए बेकसूर महिलाओं और बच्चों के सामने उनके परिवार के प्रमुख, उनके पति, पिता और भाई पर बेरहमी से गोलियां दाग दी गई थीं. यह मानवता पर कलंक है."
'खून का बदला खून से'- एकनाथ शिंदेइसलिए भारत ने पाकिस्तान और आतंक को ईंट का जवाब पत्थर से देने की करोड़ों लोगों की इच्छा पूरी की. देशवासियों को न्याय मिला है. सभी देशवासियों का सीना गर्व से फूल गया है. पाकिस्तान को हम छोड़ेंगे नहीं. खून का बदला खून से लिया जाएगा.