भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म किया जाना चाहिए. सेना के एक्शन पर उन्होंने कहा कि आज रात पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में किए गए सटीक हमले आतंकवाद के खिलाफ हैं. भारतीय डिफेंस फोर्स को सलाम हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि केवल उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां आतंकवाद को पनाह दी जा रही थी. ठाकरे ने कहा कि ऐसा प्रहार करें कि आतंकवाद दोबारा सिर उठाने की हिम्मत न कर सके. जय हिंद!
नौ आतंकी ठिकानों को सेना ने बनाया निशाना
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बीत जाने के बाद भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई) तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. आतंकी ठिकानों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में नौ ठिकाने निशाने पर रहे.
कहां-कहां ध्वस्त हुए आतंकी ठिकाने
इनमें बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट शामिल हैं. बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आते हैं. वहीं मुजफ्फराबाद, कोटली, भिंबर इत्यादि पाक अधिकृत कश्मीर में आते हैं.
स्ट्राइक की जानकारी ले रहे थे पीएम मोदी
जब सेना इस स्ट्राइक को अंजाम दे रही थी तो पीएम नरेंद्र मोदी इससे जुड़ी सारी जानकारी ले रहे थे. उनके साथ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे. इस ऑपरेशन को थल सेना और वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया.
कई आतंकियों के मारे जाने की खबर- सूत्र
सेना की इस स्ट्राइक के बाद सूत्रों की मानें तो कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है. जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें जैश और लश्कर के ठिकाने भी शामिल है.
पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों की गई थी जान
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों की जान चली गई थी. कुल 26 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. आतंकियों ने लोगों को गोली मारने से पहले उनका धर्म तक पूछा था. इस हमले के बाद से ही लोग 'बदले' की मांग कर रहे थे. अब सेना ने आतंकियों से उनकी करतूत का बदला ले लिया है.