Nitesh Rane On Abu Azmi: अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हंगामा मचा हुआ है. मंगलवार (3 मार्च) को आजमी के बयान वाले मामले पर बजट सत्र दिनभर के लिए स्थगित किया गया. वहीं महाराष्ट्र सपा प्रमुख के बयान को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अबू आजमी के बयान पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज ने हिंदू स्वराज की स्थापना की. मुगलों ने हमारे हिंदू मंदिर तोड़े, धर्मांतरण किया इसके खिलाफ शिवाजी महाराज ने आवाज उठाई थी और अगर अबू आजमी को ये समझ नहीं आ रहा है तो उन्हें भी औरंगजेब के पास भेजना पड़ेगा. निलंबन से कुछ नही होगा उनको औरंगजेब की बाजू की कब्र में सुलाना चाहिए."

'अबू आजमी को इतिहास पढ़ना चाहिए'नितेश राणे के अलावा अबू आजमी के बयान पर महायुति में शामिल शिवसेना की महिला नेता शाइना एनसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "अबू आजमी को सबसे पहले इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि औरंगजेब ने कितने हिंदू मंदिरों को नष्‍ट किया था. इसमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर और काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर है, वे भी शामिल हैं"

देशद्रोह का मामला हो दर्ज- शाइना एनसीशाइना एनसी ने आगे कहा, "अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो. औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है. मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया. अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें. फिर वह तोड़-मरोड़ कर बात कर सकते हैं. अबू आजमी वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं. इसलिए, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो."

 

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र: अबू आजमी के बयान पर भड़के शिव सैनिक, देशद्रोह का केस दर्ज कराने की तैयारी