Abu Azmi On Aurangzeb: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगज़ेब वाले बयान पर सियासी प्रतिक्रियाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी टिप्पणी की. अब यूपी में फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को इतिहास की जानकारी नहीं है.

सपा सांसद ने कहा- 'महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है. अगर उन्हें इतिहास का ज्ञान होता तो वे ऐसा बयान नहीं देते. अबू आजमी के बयान निंदनीय नहीं हैं. समाजवादी पार्टी हमेशा समाज को जोड़ने और संविधान की रक्षा की बात करती है. महाराष्ट्र के डीसीएम अबू आजमी जो कहना चाहते थे उसका मर्म नहीं समझ पाए और इसीलिए वे बेबुनियाद टिप्पणी कर रहे हैं.'

आजमी ने क्या कहा था?समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की. अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब के कार्यकाल के दौरान भारत सोने की चिड़िया था. जिस तरह से औरंगजेब का इतिहास दिखाया जा रहा है, वह गलत है. उसने अपने कार्यकाल के दौरान कई हिंदू मंदिर बनवाए.

डिप्टी सीएम शिंदे ने आजमी के बयान पर क्या कहा?डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बयान बिल्कुल गलत है और अबू आजमी को इस पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज एक महान राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने अपने धर्म और देश की सेवा में प्राणों की आहुति दी. वे कभी भी अपनी मातृभूमि और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे. ऐसे महापुरुष को औरंगजेब द्वारा मारा गया. औरंगजेब को लेकर सपा नेता अबू आजमी का यह बयान देशभक्ति के खिलाफ है. 

इस मामले में पर जेपीसी चेयरमैन और डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने भी प्रतिक्रिया दी. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी हो या सपा नेता अबू आजमी, औरंगज़ेब को महान देशभक्त कहना अस्वीकार्य है. देश को लूटने और अत्याचार करने वाले लोगों का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.

मायावती के फैसले पर बोले ओम प्रकाश राजभर- आकाश आनंद को यही दवाई चाहिए थी