Abu Azmi News: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है. अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब अच्छा प्रशासक था. उनके इस बयान के बाद शिवसेनिक भड़क गए हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग थानों में अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. 

ठाणे के वागले पुलिस स्टेशन में  विधायक अबू आजमी के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के के साथ कई शिवसेना नेता और पदाधिकारी पुलिस स्टेशन पहुंचे. वागले पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक जिसमें मुस्लिम समुदाय के शिवसेनिक भी शामिल हैं.

देशद्रोह का केस दर्ज कराने की तैयारीमुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में भी शिवसेना नेता और प्रवक्ता किरण पावस्कर ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की शिकायत की है. महाराष्ट्र के नासिक में भी शिवसेना के युवा शिवसेना के नेता पुर्वेश सरनायक ने भी नासिक पुलिस कमिश्नर को अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का शिकायत पत्र दिया है.

बयान से गरमाई सियासतगौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में अबू आजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की खबरें सामने आ सकती हैं. शिवसेना का आरोप है कि अबू आजमी का यह बयान देशद्रोह है और यह दो समाज के लोगों के बीच मतभेद पैदा करने के उद्देश्य से दिया गया है.  

उद्धव-शिंदे गुट नाराजबता दें कि महाराष्ट्र के चल रहे बजट अधिवेशन सत्र के दूसरे दिन अबू आजमी का यह बयान बहस का मुद्दा बनने वाला है. क्योंकि इस बयान से चाहे शिंदे की शिवसेना हो या उद्धव ठाकरे की दोनों नाराज दिख रही हैं.

 

ये भी पढ़ें

औरंगजेब की तारीफ कर मुश्किल में फंसे सपा विधायक अबू आजमी, एकनाथ शिंदे की मांग के बाद पुणे में FIR दर्ज