Manisha Kayande Targets Supriya Sule Jitendra Ahwad: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना (Shiv Sena) ने बुधवार को दावा किया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Sharad Pawar NCP) के नेताओं सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) का एक व्यक्ति से संबंध है, जिसका नाम मादक पदार्थ मामले (Drug Case) की जांच में सामने आया है. पार्टी ने सुले और आव्हाड के साथ उस व्यक्ति की एक तस्वीर भी साझा की है.


शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राकांपा (शरद पवार गुट) के दोनों नेता इस मामले पर स्पष्टीकरण दें. कायंदे ने कहा कि मादक पदार्थ मामले के एक प्रमुख आरोपी ललित पाटिल को पुणे के एक अस्पताल से भागने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ में नए नाम सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति के पास से 54 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया था.


दोनों नेताओं से स्पष्टीकरण की मांग
कायंदे ने कहा, 'राज्य के मंत्रियों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वालीं सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने एक आरोपी (जिसका नाम मादक पदार्थ मामले की जांच के दौरान सामने आया है) के साथ तस्वीर कैसे खिंचवाई. दोनों को स्पष्टीकरण देना चाहिए.' शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि यह पता लगाना पुलिस का काम है कि वह व्यक्ति किसका करीबी है. 


300 करोड़ का मादक पदार्थ मामला
शिवसेना के दावे पर राकांपा (शरद पवार गुट), सुले या आव्हाड की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई. विपक्ष पाटिल को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साध रहा है. पाटिल दो अक्टूबर को पुणे के एक सरकारी अस्पताल से भाग गया था और उसे पिछले हफ्ते बेंगलुरु के पास से गिरफ्तार किया गया था. पाटिल (37) को 300 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने राजनीति छोड़ने का फैसला बदला, डिप्टी सीएम फडणवीस से मिले