NCP-Sharadchandra Pawar on BJP: एनसीपी-शरदचंद्र पवार (शरद पवार गुट) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वंशवादी राजनीति पनपती है और उन्होंने सत्तारूढ़ दल से दूसरों पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाने से पहले अपने भीतर झांकने को कहा है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में कहा, बीजेपी अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में वंशवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद पर विपक्ष पर निशाना साध रही है. बीजेपी में वंशवाद की राजनीति पनपती है. बीजेपी का कहना है कि वह अपने दम पर 370 सीटें जीतेगी और उसके एनडीए गठबंधन को 400 सीटें (लोकसभा चुनाव में) मिलेंगी. अगर उसे इतना ही भरोसा है तो लगातार विपक्ष पर निशाना क्यों साध रही है?


क्या बोले एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो?
क्रैस्टो ने कहा, बीजेपी डरी हुई है क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया), जिसमें कांग्रेस और एनसीपी-एसपी जैसे कई प्रमुख विपक्षी दल शामिल हैं, लोगों के समर्थन से दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है.


दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान विदेशों से आ न्योतों का जिक्र करते हुए कहा कि सबको पता है कि 'आएगा तो मोदी ही'. मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर देश भारत से गहरे संबंध बनाने पर जोर दे रहा है. अभी तो चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन मेरे पास जुलाई, अगस्त, सितंबर तक के विभिन्न देशों के निमंत्रण पड़े हैं. इसका अर्थ है कि दुनिया के विभिन्न देश भी बीजेपी सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. दुनिया का हर देश और शक्ति जानती है कि 'आएगा तो मोदी ही'. उन्होंने कहा कि यह हमारा सपना भी है और संकल्प भी कि हमें भारत को विकसित बनाना है.


राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित हजारों प्रतिनिधि ने भाग लिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Congress: कांग्रेस की और बढ़ेंगी मुश्किलें? बैठक में शामिल नहीं हुए 10 विधायक, दल-बदल की अटकलों को मिली हवा