Maharashtra Congress Meeting: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने और उनके साथ कई अन्य विधायकों के जाने की अटकलों के कुछ दिनों बाद कम से कम 10 विधायक लोनावाला में पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल नहीं हुए. राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. यह अनुपस्थिति वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने के बाद आई है, जिससे आगे दलबदल की अटकलें तेज हो गई हैं.


जो विधायक अनुपस्थित थे उनमें शामिल हैं
माधव पवार-जावलगांवकर
मोहन हैम्बार्डे
गीतेश अंतापुरकर (तीनों नांदेड़ जिले से विधायक हैं और अशोक चव्हाण के करीबी हैं)
सुलभा खोडके
जीशान सिद्दीकी
अमीन पटेल
अमित जनक


महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बिना किसी वैध कारण के बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. चव्हाण के दलबदल और अन्य कांग्रेस विधायकों द्वारा संभावित दलबदल की अटकलों को देखते हुए स्थिति महत्वपूर्ण है. दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, कांग्रेस के कई नेता इसमें शामिल हुए थे. नाना पटोले में कहा, केवल महाराष्ट्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में लौटने से रोक सकता है और यह पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे इस लक्ष्य में योगदान दें.


अशोक चव्हाण के दलबदल और निकट भविष्य में एक दर्जन कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने की अटकलों की पृष्ठभूमि में विधायकों की अनुपस्थिति कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. कांग्रेस को इससे पहले महाराष्ट्र में पहले भी कई बड़े झटके लग चुके हैं. चव्हाण 13 फरवरी को बीजेपी में शामिल हुए थे. सम्मेलन के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्य इकाई के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. चेन्निथला ने शनिवार को सत्र में भाग लिया जबकि इसका समापन नाना पटोले ने किया था.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा कोटा मुद्दे पर संजय लाखे पाटिल ने सीएम शिंदे को घेरा, बोले- 'भ्रामक रणनीति कर रही सरकार'