Pune Rural Police: महाराष्ट्र में 21 मई की शाम को पुणे के उजनी बांध के पानी में एक नाव पलटने से छह लोग लापता हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने खोज और बचाव अभियान चलाया. पुलिस को अबतक मौके से पांच शव बरामद हुए हैं. खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है.


महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध में नाव पलटने से दो बच्चों समेत छह लोग डूब गए थे. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को तेज हवाएं चलने और बारिश के बाद हुई. इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने बताया कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं.


उन्होंने बताया कि नाव सेवा कलाशी और भूगांव गांव के बीच संचालित होती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सात लोगों को ले जा रही नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई. नाव पर सहायक पुलिस निरीक्षक श्रेणी का एक अधिकारी भी सवार था जो नाव पलटने पर तैरकर सुरक्षित निकल आया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाश अभियान जारी है.


पुणे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज देशमुख ने बताया, "नाव में सात लोग सवार थे. उनमें से एक तैरकर सुरक्षित निकल आया और उसने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण और बचाव दल मौके पर पहुंचे." अधिकारियों ने कहा कि तेज हवाओं के कारण नाव को चलाना मुश्किल हो गया था. इस नाव की मदद से लोग एक तरफ से दूसरी तरफ जाते थे. पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा, "एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस खोज और बचाव कार्यों के लिए तैनात हैं."


उजनी बांध भीमा बेसिन में स्थित है. यह राज्य के सबसे बड़े बांधों में से एक है, जिसकी जल संग्रहण क्षमता 117 टीएमसी है. हालांकि, न तो तहसील प्रशासन और न ही राज्य सिंचाई विभाग नाव संचालन की निगरानी करता है.


ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: जमानत को लेकर हंगामे के बाद आरोपी किशोर को भेजा गया निगरानी केंद्र, पीड़ित परिवार ने की ये मांग