Maharashtra Monsoon: नागपुर में लगातार बारिश के कहर के बाद अबतक 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. शनिवार को तीन घंटे में 109 मिलीमीटर बारिश होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. इलाके में फिलहाल राहत कार्य जारी है. मौसम विभाग ने क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागपुर में हालात का जायजा लिया. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 सितंबर तक ठाणे और रायगढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.


इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंद्रपुर, गडचिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वासिम और यवतमाल के लिए सोमवार और मंगलवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की भी संभावना है.


डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
नागपुर में स्थिति का जायजा लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को तत्काल उपाय करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'नागपुर में भारी बारिश के कारण नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है. पिछले 25 सालों में नागपुर में इतने कम समय में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई है. कल से घरों और मोहल्लों में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है. पीड़ितों को अधिकतम सहायता दी जायेगी. महाराष्ट्र सरकार आपदा पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है.'


उन्होंने कहा, "अगर पहले कुछ उपाय किए गए होते तो हम नुकसान को कम कर सकते थे. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट दिया था लेकिन वह यह अनुमान नहीं लगा सकता था कि इतने कम समय में इतनी बारिश होगी. ऐसी आपदाओं से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है." प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: फर्जी दस्तावेज से राशन कार्ड बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को करते थे सप्लाई, ATS ने किया गिरफ्तार