Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में पुलिस ने एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. इस लड़के ने एक 16 वर्षीय लड़की के साथ रेप (Rape) करने के बाद वीडियो क्लिप उसके पिता को भेज दी. आरोपी की पहचान प्रज्योत हरिहर बावनडोले के रूप में हुई है जो कि नागपुर के शांति नगर इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह नाबालिग लड़की के साथ कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहा था. 


पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप खत्म हो गया था. शादी का वादा कर लड़के ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी वीडियो बना ली. इसके बाद लड़की के पिता को व्हॉट्सऐप के जरिए भेज दिया. यह लड़का फिलहाल बी.कॉम में पढ़ रहा है. लड़की के पिता की शिकायत के बाद पुलिस प्रज्योति को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है. 


नाबालिग बच्चियों से पड़ोसी ने किया रेप
बता दें कि पिछले ही साल नागपुर शहर नाबालिग बच्चियों के साथ हुई रेप की घटना से दहल गया था. दो बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रही थीं जिनकी उम्र 10 और 11 वर्ष थी. इन्हें उनके इलाके में रहने वाले अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति अपने साथ ले गया और फिर उनका रेप किया. वहीं,उसकी इस हरकत को तीसरी लड़की ने देख लिया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. इन लड़कियों ने घर जाकर पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. 


घर के बाहर खेल रही बच्ची को ई-रिक्शा से लेकर भागा
जिस दिन यह घटना हुई ठीक उसी दिन घर के बाहर खेल रही सात साल की बच्ची को पड़ोस के रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पास बुलाया और उसे ई-रिक्शा से कहीं लेकर गया और फिर उसके साथ रेप किया. बच्ची ने बाद अपनी मां को रोते हुए आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: मुंबई की इस सीट को लेकर उद्धव गुट की शिवसेना और कांग्रेस में जंग, संजय निरुपम के आरोपों पर जवाब