Maharashtra News: महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर चर्चा को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) की मुंबई के एक होटल में बैठक हुई. गठबंधन ने सीट शेयरिंग पर मसौदा तैयार कर लिया है जिसपर कल यानी बुधवार (28 फरवरी) को एकबार फिर बैठक होगी. शिवेसना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) भी इस बैठक में थे और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एमवीएम, वंचित बहुजन अघाड़ी से बात कर रही है. राउत ने यह दावा किया कि प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लडे़गी.
बैठक से बाहर आने के बाद संजय राउत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और एनसीपी शरद चंद्र पवार के जितेंद्र आव्हाड ने मीडिया को संबोधित किया.
इस दौरान संजय राउत ने कहा, ''कौन कहां से लड़ेगा, उसको लेकर आज लगभग हमारा ड्राफ्ट तैयार हुआ है. वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रतिनिधि आए थे. उनसे भी बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है. कल वापस से बैठेंगे और उनके अंतिम प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र और देश में जिस प्रकार तानाशाही कर रहे हैं और संविधान के खिलाफ मोदी जी ने मोर्चा खोला है.उससे लड़ने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी हमारे साथ रहने वाली है.''
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने एमवीए के नेताओं को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि उनके गठबंधन में कौन नेता किस सीट से चुनाव लड़ रहा है. अगर यह साफ कर दिया जाए तो फिर वह भी निर्णय ले पाएंगे. अंबेडकर की पार्टी की ओर से एमवीए की बैठक में धैर्यवर्धन पुंडकर शामिल हुए थे.
इन सीटों को लेकर एमवीए में फंसा है पेंचगठबंधन को लेकर राउत ने कहा, ''सभी सीटों पर समन्वय बन जाएगा. अगर पूरे देश में बना है तो महाराष्ट्र में भी बन जाएगा.'' बता दें कि एमवीए की तीन बैठकों में महाराष्ट्र की 39 लोकसभा सीटों के लिए चर्चा पहले ही पूरी हो चुकी थी. बाकी के 9 सीटों पर तीनों प्रमुख दलों के बीच चर्चा हुई है. इन्हीं 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इनमें रामटेक, हिंगोली, वर्धा, भिवंडी, जालना, शिर्डी, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और अकोला है.
सaharashtra Politics: रामदास अठावले का राज ठाकरे पर बड़ा बयान, 'NDA से हाथ मिलाने के बजाय...'